Posted inChuru News (चुरू समाचार), परेशानी

खुले नाले में गिरा सांड, जेसीबी की सहायता से बाहर निकाला

आवारा पशुओं से परेशानी

सुजानगढ़, चांद बास के सामने की गली में स्थित मदरसे के सामने बने खुले नाले में शुक्रवार रात्रि को एक सांड गिर गया। मोहल्लेवासियों ने सांड को निकालने के लिए करीब एक घंटे तक मशक्कत की ओर नगरपरिषद को भी सूचना दी। लोगों को सफलता नहीं मिली। रात करीब सवा दस बजे डेढ़ घंटे के बाद नगरपरिषद की जेसीबी मशीन पहुंची और जेसीबी की सहायता से सांड को नाले से निकाला गया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। आम लोगों का कहना है कि एक तरफ जहां शहर में आवारा पशुओं ने आतंक मचा रखा है, वहीं खुले नालों में आये दिन पशु गिरते रहते हैं, लेकिन नगरपरिषद द्वारा समस्याओं का कोई स्थायी समाधान नहीं किया जाता है।