Posted inSikar News (सीकर समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi, परेशानी

लक्ष्मणगढ़ की नाबालिग लड़की का छः माह बाद भी नहीं लगा सुराग

लक्ष्मणगढ़ में कचरा बीनकर अपना पेट पालने वाले राजू स्वामी की 14 वर्षीय लडक़ी सोनू का अपहरण करीब 6 माह पूर्व हो गया था। जिसकी रिपोर्ट लक्ष्मणगढ़ थाने में दर्ज करवाई थी। उसके बाद राजू स्वामी ने लक्ष्मणगढ़ थाने के कई चक्कर लगाये और सोनू को बरामद करने की मांग की, लेकिन 6 माह बीत जाने के बाद भी अभी तक सोनू का पुलिस कोई सुराग नहीं लगा पाई है। ऐसे में थक हारकर सोमवार को राजू स्वामी ने परिवार सहित सीकर कलेक्ट्रेट के बाहर आमरण अनशन शुरू कर दिया और सोनू को बरामद करने की मांग की है। इस दौरान लव कुमार खण्डेला भी पीडि़त परिवार के साथ मौजूद रहे।