Posted inSikar News (सीकर समाचार), परेशानी

महिलाओं ने किया उपखंड अधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन

पेयजल संकट को लेकर

दांतारामगढ़ [प्रदीप सैनी ] इलाके के चक गोपीनाथपुरा में पेयजल की गंभीर संकट को लेकर महिलाओं ने आज शुक्रवार को यहां एसडीएम कार्यालय पर जमकर प्रदर्शन किया। महिलाएं गांव से बोतल में पानी भरकर लाई थी जो यहां अधिकारियों व कर्मचारियों को पिलाया। महिला ने बताया कि गांव में इतना खराब पानी आ रहा है कि वह पीने की तो दूर की बात नहाने, धोने व पशुओं को पिलाने आदि किसी भी काम में नहीं आ रहा हैं। महिलाओं ने बताया कि गांव में मीठे पानी का ट्यूबवेल करीब डेढ़ माह से जलदाय विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही के कारण खराब पड़ा हैं। और एक नया ट्यूबवेल बनाया गया है जिसमें पानी इतना खारा आता है कि चाय भी फट जाती हैं। महिलाओं ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देकर पेयजल समस्या के समाधान की मांग की। साथ ही सरपंच पर भी आरोप लगाए कि सरपंच गांव में कोई कार्य नहीं कर रहा है तथा गांव में हाल ही नाली निर्माण किया गया है वह भी ठीक प्रकार से नहीं करने से ग्रामीणों को परेशानी हो रही हैं। उपखंड अधिकारी ने जलदाय विभाग के अधिकारियों एवं विकास अधिकारी से बात कर समस्या के शीघ्र समाधान के निर्देश दिए।