Posted inSikar News (सीकर समाचार), परेशानी

अवैध अतिक्रमण हटवाने को लेकर सौंपा ज्ञापन

उपखंड अधिकारी तथा अधिशासी अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

फतेहपुर शेखावाटी, [बाबूलाल सैनी ] आज गुरुवार को वार्ड नंबर 4 मोहल्ला रघुनाथपुरा के मोहल्ले वासियों द्वारा उपखंड अधिकारी तथा अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन दिया गया गया। वार्ड पार्षद प्रतिनिधि सीताराम सैनी ने बताया कि हमारे वार्ड में राजेंद्र कुमार द्वारा अपने घर के बाहर मुख्य रास्ते में चबूतरा बनाकर अवैध अतिक्रमण कर रखा है जिससे मोहल्ले वासियों व राहगीरों को आवागमन में काफी समस्या होती है। अवैध अतिक्रमण की जांच कर तुरंत प्रभाव से अवैध अतिक्रमण को हटवाया जाए। इसके अलावा बताया गया कि सड़क का निर्माण कार्य भी चालू है अवैध अतिक्रमण की वजह से सड़क का कार्य भी बीच में ही रुका हुआ है। अगर अतिक्रमण हटता है तो सड़क का निर्माण कार्य भी पूरा हो जाएगा। ज्ञापन देने के दौरान सीताराम सैनी, निरंजन, महेश कुमार, बनवारी, संदीप, सचिन, बाबूलाल, मूलाराम, रमजान, विनोद, बीरबल, नरेंद्र, मुबारिक, राकेश, दीपाराम, मोनू, फारुख सहित अन्य वार्ड वासी मौजूद रहे।