Posted inSikar News (सीकर समाचार), परेशानी

पेयजल समस्या को लेकर दिया ज्ञापन

सहायक अभियंता को

अजीतगढ़, [विमल इंदौरिया] अजीतगढ़ के मोहल्ला मीणों का कुसुमपुरा में पेयजल सुविधा प्रदान करने के लिए आज जलदाय विभाग में विरोध प्रदर्शन किया गया। काफी दिनों से पानी की आपूर्ति नही होने व नियमित रूप से पानी की सप्लाई खोलने के संदर्भ में मोहल्ले के लोगों ने जलदाय विभाग में जिम्मेदार अधिकारियों को अपनी समस्या से अवगत करवाया और नियमित सप्लाई व अवेध कनेक्शनों के खिलाफ उचित कार्यवाही की मांग की व मीणा मोहल्ला फीडर में कनेक्शनों की संख्या अधिक होने के कारण सप्लाई का समय बढ़वाने के लिए मांग की। जिसमें बताया गया कि अवैध कनेक्शन को दुरुस्त करके सप्लाई का समय बढ़ा दिया जायेगा व पाईप लाईन की सफ़ाई करवा दी जावेगी। मोहल्ले निवासी सुरेन्द्र मीणा देवा शर्मा शंकर मीणा बाबूलाल मीणा सीताराम रामजी लाल महेश अंकित अजय मुकेश अंशुल रामवरूप दीपक सेन महेंद्र पिंटू कुमावत आदि ग्रामीण उपस्थित थे।