पानी, बिजली की आपूर्ति करवाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन

तारानगर, [सुभाष प्रजापत ] तारानगर की यूथ कोंग्रेस व कोंग्रेस ने तारानगर विधानसभा क्षेत्र में पानी, बिजली की आपूर्ति करवाने की मांग को लेकर मंगलवार को मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया है। यूथ कोंग्रेस व कोंग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बताया कि तारानगर के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में विधुत व पानी की आपुर्ति नियमित रूप से नहीं हो पा रही है। जिसके कारण लोगों को पीने के पानी की अत्यधिक समस्या का सामना करना पड़ रहा है। जिससे की जनता में भारी रोष व्याप्त है। कार्यकर्ताओं ने पेयजल आपूर्ति व बिजली की अधोषित कटौती पर रोक लगाने की मांग की है। इस मौके पर जिप सदस्य विमला कालवा, सुरेन्द्र पूनियाँ, विकास धेतरवाल, पार्षद जयनारायण सहारण, शरीफ खान, प्रकाश खैरवा, विक्की भालेरी, मनोज कस्वां, गोविन्द थालोड़ सहित काफी कार्यकर्ता मौजूद थे।