Posted inChuru News (चुरू समाचार), परेशानी

पालिका ने नहीं दिया ध्यान, तो डलवाई मिट्टी, गुजर रहे जेसीबी चालक ने किया समतल

चूरू रोड़ पर एकत्रित गंदे पानी से लोग परेशान

चूरू(सुभाष प्रजापत) रोड़ पर परमाणा ताल के पास लंबे समय से एकत्रित गंदे पानी की समस्या से लोग काफी परेशान हैं। समस्या के समाधान के लिए पालिका प्रशासन द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाए जाने के कारण प्रतिदिन इस मार्ग से गुजरने वाले हजारों लोग परेशान हैं। गंदा पानी एकत्रित रहने के कारण उक्त सड़क मार्ग भी क्षतिग्रस्त हो गया है। इस स्थान पर बेल्डिंग की दुकान संचालित करने वाले कालू लुहार ने लोगों की समस्या को देखते हुए एक ट्रॉली मिट्टी डलवा दी, तो सड़क से जेसीबी लेकर गुजर रहे गोरीसर निवासी प्रदीप शर्मा ने मिट्टी का ढेर देखकर उसे समतल कर दिया। हालांकि यह समस्या का समाधान नहीं है, लेकिन कुछ हद तक राहगीरों व वाहन चालकों को राहत मिलेगी।