Posted inSikar News (सीकर समाचार), परेशानी

पानी के लीकेज से रास्ता हुआ अवरुद्ध

चुरु बस स्टैंड से लेकर गोगामेड़ी मंदिर के बीच के रास्ते में

फतेहपुर शेखावाटी, कस्बें के चुरु बस स्टैंड से लेकर गोगामेड़ी मंदिर के बीच के रास्ते में मात्र 200 मीटर के अंदर पांच जगह से पानी के लीकेज है। जिनके कारण प्रतिदिन हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है। इसकी वजह से यहां पैदल चलने वाले राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसके बारे में जलदाय विभाग को कई बार अवगत करा दिया लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ है। अक्सर सरकार जल है तो कल है, पानी बचाओं-बिजली बचाओं सबको पढ़ाओं ऐसे नारे लगाती रहती है और पता नहीं कितने करोड़ों रुपए ऐसे विज्ञापनों पर खर्च कर देती है, लेकिन भले ही सरकारी तंत्र में इंसान की मूलभूत कोई भी सरकार हो वह पूरी तरह विफल रही है।