Posted inSikar News (सीकर समाचार), परेशानी

टूटी हुई सड़क पर जलभराव से राहगीर हो रहे परेशान

खाचरियावास गांव के बस स्टैंड से रुलाना गांव तक सड़क

दांतारामगढ़, [प्रदीप सैनी ] खाचरियावास गांव के बस स्टैंड से रुलाना गांव तक सड़क कई जगहों से टूट गई है और गहरे गड्ढे भी हो गए हैं जिससे राहगीरों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। रुलाना रोड पर स्थित वार्ड नंबर 2 के वासिंदों का कहना है कि सड़क पर गड्ढे इस कदर गहरे हैं कि जलभराव के कारण आवागमन करने वाले राहगीरों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। हाल ही में पिछले 2 दिनों से हो रही बेमौसम बरसात से सड़क पर गड्ढों में लबालब पानी भर गया हैं। गौरतलब है कि इसी सड़क से सैंकड़ों बच्चे भी स्कूल जाते है जिनको बड़ी परेशानी उठानी पड़ती हैं। फूल मोहम्मद मलवान, यूसुफ अली, भागचंद सांखला, रतनलाल सांखला सहित अनेक ग्रामीणों ने शीघ्र ही सड़क को दुरुस्त करवाए जाने की मांग की हैं।