Posted inSikar News (सीकर समाचार), परेशानी

पेयजल की समस्या से परेशान महिलाओं का आक्रोश फूटा

जलदाय विभाग और सरपंच के खिलाफ लगाए मुर्दाबाद के नारे

श्रीमाधोपुर, खुर्मपुरा गांव में रविवार को पेयजल की समस्या से परेशान महिलाओं का आक्रोश फूट पड़ा। महिलाओं ने हाथों में खाली मटके व बाल्टी लेकर सरपंच व जलदाय विभाग के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करते हुए मुर्दाबाद के नारे लगाए। मामले की जानकारी के अनुसार खुर्मपुरा गांव में विगत दो महीनों से पेयजल की सुचारू रूप से सप्लाई नहीं हो पा रही है। जिससे महिलाओं को एक-एक बूंद के लिए मोहताज होना पड़ रहा है। महिलाओं का आरोप है कि सरपंच व जलदाय विभाग के अधिकारियों को बार-बार अवगत करवाने के बावजूद भी समस्या की ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। रविवार को महिलाओं का सब्र का बांध टूट पड़ा और पानी की टंकी के पास एकत्रित होकर जलदाय विभाग और सरपंच के खिलाफ जमकर मुर्दाबाद के नारे लगाकर विरोध जताया। महिलाओं का कहना था कि जल्द ही समस्या की ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया तो उन्हें उग्र आंदोलन करना पड़ेगा। महिलाओं का कहना है कि उन्हें पीने के पानी के लिए भी काफी दूर-दूर तक जाना पड़ रहा है। महिलाओं ने बताया कि पानी की सप्लाई सुचारू रूप से नहीं होने के कारण उन्हें काफी परेशान होना पड़ रहा है।