भीषण गर्मी में बिजली कटौती बनी परेशानी का सबब

Sardarshahar residents protest night power cuts during extreme heat

सरदारशहर, [जगदीश लाटा] यहां विद्युत विभाग की उदासीनता के चलते भीषण गर्मी में भी बिजली कटौती की जाने लगी है।मंगलवार रात को भी कयी बार बिजली कटौती की गई थी। पिछले तीन दिनों से क्षेत्र में गर्मी के तेवर तेज होते जा रहे हैं। रविवार रात से ही गर्मी बढ़ती ही जा रही है। रात्रि को उमस एवं दिन में चिलचिलाती धूप एवं गर्मी के पड़ते दोपहर तक लू का प्रकोप शुरू हो जाता है। फिर भी बिजली विभाग की ओर से विद्युत कटौती की जाती है। बुधवार को भी स्थानीय गोशाला बास, वार्ड 9 , वार्ड 47 व अन्य एकाध स्थानों पर सुबह हुई बिजली कटौती के बाद दोपहर बाद भी दो बार पावर कट कर दिया गया। बुधवार को सुबह से ही भीषण गर्मी का प्रकोप था, दोपहर बाद लू के थपेड़े शुरू हो गये। फिर भी विभाग द्वारा 12.05 बजे और 14.10 बजे रुक रुक कर बिजली कटौती की गई। मंगलवार रात को भी शहर के रामनगर, सूर्य मंदिर , टंकी बास आदि जगहों पर विद्युत कटौती से लोग परेशान रहे। उल्लेखनीय है कि आज ही एसडीएम ने तापघात व लू के प्रकोप के कारण विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक ली । और गर्मी से बचने तथा राहत के लिए उपाय तुरंत किए जाने के लिए आदेश दिए । जिला कलेक्टर द्वारा भी एकाध रोज पहले विभागों के अधिकारियों को सक्रियता से विविध उपाय करने के निर्देश दिए थे।