रेलवे अंडरपास में बरसाती पानी बना परेशानी का सबब

श्रीमाधोपुर में

श्रीमाधोपुर, रींगस-श्रीमाधोपुर रेलवे मार्ग पर फाटक संख्या 104 रेलवे क्रॉसिंग पर लोगों को सुविधा देने के लिए बनाया गया अंडरपास बरसात के दिनों में ग्रामीणों के लिए परेशानी बन गया है। पंचायत समिति प्रधान सुमन निठारवाल द्वारा एसडीएम लक्ष्मीकांत को पत्र लिखकर शिकायत भी गई कि इस अंडरपास में पानी भरने से भारणी व पटवारीकाबास को जोडऩे वाला अंडरपास का यह मुख्य मार्ग अवरूद्ध हो गया। दोनो गांवों के किसानों के खेत भी रेलवे लाइन के दोनो तरफ होने से खेतों में जुताई के लिए 5 से 6 किमी का चक्कर लगाकर जालपाली अथवा मालाकाली होते हुए आना पड़ता है। शिकायत के बाद तहसीलदार नईमुद्दीन ने गुरूवार को अंडरपास का मौका मुआयना किया। ग्रामीणों ने बताया कि अंडरपास में बरसात के दौरान पानी भराव के कारण दुघर्टना का अंदेशा बना हुआ है। तहसीलदार ने रेलवे के उच्चाधिकारियों को समस्या के बारें में अवगत कराने का आश्वासन दिया। इस दौरान प्रधान प्रतिनिधि हेमंत निठारवाल, पटवारी सुरेश गोरा, मोहन बिजारणियां, शीशराम धूड़, नंदलाल, रतनलाल थोरी आदि ग्रामीण मौजूद थे।