Posted inSikar News (सीकर समाचार), अजब गजब, परेशानी

रामपुरा ग्राम में लगी रहस्यमई आग, पुलिस ने लिया जायजा

खंडेला थाना इलाके के रामपुरा ग्राम मंगलवार को एक ही परिवार के अलग-अलग चार कमरों में सुबह 6 से 7 बजे के बीच लगी रहस्यमई आग से परिवार जन सकते में आ गए। जानकारी के अनुसार प्रात: जब छगन लाल कुमावत के परिवार के लोग नींद से उठे और अपनी बूढ़ी दादी माँ को चाय देने के लिए गये तो पास के ही कमरे से धुआं उठता देख शोर शराबा कर दिया, जिससे आसपास के लोग एकत्रित हो गए और कमरे में जल रहे कपड़ों में लगी आग को बुझाया। उसके तुरंत बाद दूसरे कमरे में रखे बक्से व अलमीरा से धुआं निकलना शुरू हो गया। फिर पशुओं के लिए बनाए गए मकान की दीवार पर लगे पर्दे में अचानक आग लग गई और जलने लगा। एक-एक कर चार अलग-अलग जगह अचानक लगी इस रहस्यमई आग के बाद पीडि़त परिवार सदमे में आ गया। ऐसे में आग लगने की सूचना गांव के लोगों ने खंडेला थाना पुलिस को दी। जिस पर खंडेला थाना पुलिस के एएसआई दिलीप सिंह ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया। मकानों में आग लगने के कारण पीडि़त परिवार के सदस्यों ने मकानों में रखा अपना सामान बाहर निकाल दिया। इसके बावजूद भी चौक में रखे कपड़ों से भी धुंआ निकलना शुरू हो गया। गांव के कई लोग इसे टोने टोटके का प्रभाव बता रहे हैं वहीं कई इसे दैवीय शक्तियों का प्रभाव बता रहे हैं। इस रहस्यमई आग को लेकर गांव के गलियारों में तरह-तरह की चर्चाओं का दौर जारी है। हालांकि अभी तक इस रहस्यमई आग को लेकर साफ तौर पर कोई वजह सामने नहीं आई।