Posted inSikar News (सीकर समाचार), परेशानी

रींगस में अवैध नल के कनेक्शनों को हटाने के लिए किया प्रदर्शन

2 वर्षों से पानी की समस्या से जूझ रही जोगियों की ढाणी

रींगस [अरविन्द कुमार ] रींगस कस्बे में कल सोमवार को वार्ड 24 की जोगियों की ढाणी की दर्जनों महिलाओं द्वारा पार्षद श्रवण कुमार वर्मा के नेतृत्व में नगर पालिका कार्यालय के पीछे स्थित जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियंता कार्यालय पर आदर्श नगर में दे रखे अवैध कनेक्शनों को हटाने के लिए विरोध प्रदर्शन किया। लोगों ने आरोप लगाया कि जलदाय विभाग के अधिकारी लोगों से मोटी रकम लेकर के अवैध कनेक्शन किए हैं,जिनसे कनेक्शन धारी लोग 2 वर्ष से पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। प्रदर्शनकारी महिलाओं के पहुंचने की सूचना मिलने पर जलदाय विभाग के अधिकारी कार्यालय से नदारद हो गए जिनको देखकर महिलाओं का गुस्सा और अधिक बढ़ गया। जलदाय विभाग पर मौजूद कर्मचारियों को महिलाओं ने चेतावनी दी कि 3 दिन में समस्या का समाधान नहीं होता है तो जलदाय विभाग के सामने अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा। इस अवसर पर गोपाल जाखड़, सुमन देवी, आशा देवी, कमला देवी, ममता देवी, चंपा देवी, संजू योगी, ममता, नीतू, धापू देवी कुमावत, जडावली योगी, अर्चना, अनीता देवी, सुरेंद्र जाखड़, सुनील गुर्जर आदि मौजूद थे।