Posted inChuru News (चुरू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi, परेशानी

सादुलपुर के वीक एंड की दो खबरें

सादुलपुर कस्बे में जलदाय विभाग की घोर लापरवाही से हजारों लीटर अनमोल पानी व्यर्थ बह जाता है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सादुलपुर वन विभाग के पास सड़क के किनारे पाइप लाइन टूटने से हर रोज हजारों लीटर पीने का पानी व्यर्थ बह रहा है वहीं पानी बहने से सड़क के किनारे बड़ा गड्ढा बन गया जिससे हर वक्त हादसे की आशंका बनी रहती है। स्थानीय लोगों ने जलदाय विभाग के खिलाफ प्रदर्शन कर आक्रोश जता कर पाइप लाइन ठीक करने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि 4 दिन से पानी बह रहा है सूचना के बाद भी जलदाय विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। एक तरफ कस्बे में पानी की किल्लत बनी रहती है वही इतनी बड़ी मात्रा में पानी की बर्बादी विभाग की सजगता पर भी प्रश्न चिन्ह लगाती है। लोगो ने प्रदर्शन के दौरान राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की। वही दूसरे मामले में सादुलपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली जिसमे देर रात गश्त के दौरान पुलिस ने गाड़ी को रुकवा कर तलाशी ली जिसमें 38 किलो डोडा पोस्त मिले पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर दो युवकों को हिरासत में लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों युवक मध्य प्रदेश से डोडा पोस्त पंजाब ले जा रहे थे बहरहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी हैं।