Posted inChuru News (चुरू समाचार), परेशानी

श्मसान घाट के मुख्य दरवाजे के सामने की गलियां पानी से हुई लबालब

लापरवाह सिस्टम बना परेशानी का सबब

सुजानगढ़, लापरवाह सिस्टम से जिंदा तो जिंदा, बल्कि मुर्दे की परेशान हैं। जी हां सुनने में अजीब लगता है, लेकिन श्मसान घाट के बाहर आज ऐसा ही नजारा सामने आया। अलसुबह हुई बारिश के बाद भोजलाई बास स्थित श्मसान घाट के मुख्य दरवाजे के सामने की गलियां पानी से लबालब भर गई, जिसके चलते मोहनीदेवी नामक महिला की शव यात्रा जब आई तो कीचड़ से होकर लोगों को निकलना पड़ा। अर्थी को जब गंदे पानी से होकर निकाला गया तो आम लोगों का गुस्सा भी सातवें आसमान पर रहा। लोगों का कहना है कि हर साल यह समस्या पैदा होती है, लेकिन प्रशासन कोई स्थायी समाधान नहीं करता। बाबूलाल प्रजापत, शिवकुमार दर्जी ने बताया कि हर साल इस समस्या को लेकर नगरपरिषद को अवगत करवाया जाता है, लेकिन फिर हर साल बारिश के सीजन में यह समस्या खड़ी हो जाती है। जिसके चलते गंदे पानी से होकर अर्थी ले जानी पड़ती है। लोगों की मांग है कि इस समस्या का स्थायी समाधान होना चाहिए।