Posted inAgriculture News (कृषि समाचार), Sikar News (सीकर समाचार), परेशानी

श्रीमाधोपुर में बारिश से बाजरे की फसल में नुकसान शुरू

कस्बे सहित क्षेत्र में रविवार अलसुबह से रूक-रूक कर हुई रिमझिम बारिश से जहां एक और मौसम खुशगवार हो गया है और लोगों को गर्मी से राहत मिली, वहीं किसानों को बाजरे की कटाई की हुई पकी खड़ी फसल में नुकसान शुरू हो गया है। क्षेत्र के किसान तेजपाल बुरानिया, गोधाराम ने बताया कि तीन दिन से लगातार हो रही बारिश सेहमारी खड़ी फसलों में बाजरे के सिट्टों में दाने अंकुरित हो गए जिससे उनको डर सता रहा है। होळयाकाबास की ममता जाट ने बताया कि लगातार बारिश से कटी हुई फसलों के दीमक लग गई जिससे कडबी कोई काम की नहीं रही ,घाटमदास वाली के किसान बसंती लाल घटाला ने बताया कि अबकी अच्छी फसल के आसार था पर सारे पर पानी फिर गया। सुभाष गठाला, जैसाराम, रिछपाल, गीधाराम आदि किसानों ने बताया कि बरसात के कारण जिन किसानों ने अपनी बाजरे की फसल काटकर अपने खेत में रखी हुई है उसके पुन: अंकुरित होने की संभावना बढ़ गई है। अगर बारिश यूं ही जारी रही तो क्षेत्र के किसानों की मेहनत पर पानी फिर जाएगा।