Posted inSikar News (सीकर समाचार), परेशानी

सीकर में बारिश का दौर जारी

मौसम विभाग ने जारी की हुई है शेखावाटी के लिए चेतावनी

सीकर में तीन दिन से हो रही भारी बारिश का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। मौसम विभाग के अलर्ट के बाद आज फिर तेज बरसात का दौर शुरू हो गया। एक घंटे हो रही झमाझम बारिश से सडक़ें लबालब हो गई। शहर के नवलगढ़ रोड, राधाकिशनपुरा, बजाज रोड, बस डिपो, स्टेशन रोड, बकरा मंडी, फतेहपुर रोड पानी में डूब गई। भारी बारिश के चलते जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। मौसम विभाग ने सीकर, चूरू, झुंझुनूं में भारी से भारी बारिश की चेतावनी जारी की हुई है। बता दें कि जिले में पिछले चार दिनों से बारिश ने कोहराम मचा रखा है। अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है। इधर आपदा प्रबंधन की ओर से कमजोर इंतजाम किए जाने के कारण लोगों की दुविधा बढ़ रही है। शहर के एकमात्र अंडरपास राधाकिशनपुरा पानी से पूरा लबालब हो गया। इधर लगातार हो रही बारिश से लोग भी चिंतित है क्योंकि 3 दिन की बारिश से हालात बाढ़ जैसे हो गए। अब मौसम विभाग ने भी भारी बारिश की संभावना जताई है।