Posted inSikar News (सीकर समाचार), परेशानी

सीकर में घण्टाघर पर लगी घड़ी को सही करने की मांग

स्थानीय नया शहर में स्थित घण्टाघर पर लगी घड़ी मुंह बाए खड़ी जो वास्तु दोष का कारण भी है, इस घड़ी को ठीक कराई जाए, ताकि नागरिकों को समय की पाबंदी से प्रेरणा मिल सके तथा शहर की सुंदरता भी निखर सके। ज्ञात रहे घण्टाघर पर लगी घड़ी विगत कई माह से बंद पड़ी है। स्थानीय व्यापारी एस. सोनी ने बताया कि कई वर्षों पूर्व यह नियमित सही समय दिया करती थी लेकिन विगत कई माह से अब सही नहीं है। आम जन ने नगर परिषद् से जल्द घण्टाघर पर लगी घड़ी की व्यवस्था सही करने की मांग की है।