Posted inChuru News (चुरू समाचार), Crime News (अपराध समाचार), परेशानी

सुजानगढ़ के तालाब में कूदकर युवक ने जान दी

 स्थानीय नाथोतालाब में कूदकर शनिवार को एक युवक ने अपनी जान दे दी। चौंकाने वाली बात ये रही कि युवक यतीश मोयल (40) पुत्र रामवल्लभ मोयल निवासी चुंगी नाका के पास, अपनी बाईक लेकर आया और तालाब किनारे बाईक खड़ी कर तालाब में छलांग लगा दी। आस-पास के लोगों ने जब देखा तो लोग भागे और उसकी तरफ एक रस्सी और पाईप फेंके जो उसके हाथों तक पहुंच गये। लेकिन यतीश मोयल ने हाथ जोड़ते हुए रस्सी पकडऩे से मना करते हुए जान दे दी और कुछ देर बाद यतीश पानी में गुमशुदा हो गया। युवक के तालाब में डूबने की सूचना पर सैंकड़ो की संख्या में तमाशबीन लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। सीआई दरजाराम के नेतृत्व में पुलिस बल पहुंचा। गोताखोर चांदरतन गुलेरिया ने तालाब में शव को ढूंढ़ा और शव बाहर निकाला। फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव को राजकीय बगडिय़ा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। वहीं लोगों ने बताया कि मृतक काफी दिनों से शेयर मार्केट का काम करता था और आर्थिक तंगी से परेशान भी था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।