Posted inChuru News (चुरू समाचार), परेशानी

सुजानगढ़ शहर में बारिश का कहर, सड़के बनी तालाब

लाडनू रोड़ पर पानी का तालाब सा नजर आया

शहर में बारिश का कहर कुछ इस कदर रहा कि लाडनू रोड़ पर पानी का तालाब सा नजर आया। इसी पानी के अस्थायी तालाब के बीच दो नंबर रेल फाटक के पास एक निजी विद्यालय की बस बंद होकर फंस गई। जानकारी के अनुसार यह बस सुजानगढ़ से 30-35 विद्यार्थियों को लेकर जसवंतगढ़ के एक निजी स्कूल जा रही थी, लेकिन पानी में बस खराब हो जाने के कारण बस बंद हो गई और करीब एक घंटे तक बच्चे पानी के अंदर फंसी बस में ही दुबके रहे। वहीं बाद में ट्रेक्टर मंगवाकर बस को टोचन कर पानी से बाहर निकाला गया। गनीमत ये रही कि इस घटना में किसी को कोई चोट नहीं आई।