Posted inSikar News (सीकर समाचार), परेशानी

ठीकरिया में अचानक घरों में होने लगे धमाके, क्या हुआ ?

 ठिकरीया कस्बे में शनिवार दोपहर मैं अचानक तेज धमाके की आवाज के साथ ही घरों में बिजली उपकरणों के धमाके होने लगे तथा फर्श व दीवारों में करंट दौडऩे लगा। लोगों ने घरों से बाहर दौडक़र जान बचाई। डीपी में आग लग गई, केबल सहित मीटर भी जल गए, बिजली फिटींग व घरेलू उपकरण जलकर राख हो गए। रामस्वरूप काजला ने बताया कि दोपहर में लोग घरों मे बैठे थे अचानक चलते पंखों में तथा टीवी-फ्रीज में धमाके के साथ आग लग गई। लोग डरकर घरों के बाहर आ गए। चला जीएसएस में फोन कर बिजली बंद कराई। सूचना पर चला जेईएन राजेश चौधरी टीम के साथ मौके पर पहुंचे तथा जले हुए मीटरों की जगह नये मीटर लगाए गए, डीपी को भी बदला गया, लाखों का नुकसान होने से उपभोक्ताओं में आक्रोश भी है।