Posted inSikar News (सीकर समाचार), परेशानी

टिड्डी दल ने मचाया आंतक

थाली पीपे बजाकर टिड्डी दल को भगाने का किया प्रयास

फतेहपुर शेखावाटी,[बाबूलाल सैनी ] निकटवर्ती गांव नारी में आज बहुत बड़ा टिड्डी दल आया जिससे किसानों के चेहरे पर मायूसी छा गई। प्रताप सिंह नारी ने बताया कि सभी किसान अपने घरों से निकलकर अपने खेतों में जाकर टिड्डी दल को भगाने के लिए थाली पीपे बजाकर प्रयास किया। इस बार किसान पहले ही कोरोना से परेशान था और अब टिड्डी दल से अपनी फसल को बचाने का प्रयास कर रहा है। प्रताप सिंह नारी ने बताया कि पटवारी को फोन करने पर पटवारी फूल सिंह सिहाग भी मौके पर आगये। लोगो ने प्रशासन से मांग की है कि इस प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए किसानों को सरकार सहायता प्रदान करे l