टूटी सड़क बनी परेशानी का सबब

सुरेरा व मण्डा जाने वाली मुख्य सड़क बदहाल

सुरेरा,[अर्जुन राम मुंडोतिया] मंढा से सुरेरा की औऱ जाने वाली मुख्य सड़क पर इतने गङ्ढे हो गये की वाहनों को बहुत ही परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इस जगह बाइक सवार भी दुर्घटना ग्रस्त होते होते बचा। इसी दौरान मंढा ग्राम के समाजसेवी प्रहलाद बरवड़ व ओमप्रकाश आचार्य इस रास्ते से गुजरते है तो इन गड्ढों से गुजरते हुये वाहनों पर पड़ती तो मन में विचार आया की क्यों ना इन गड्ढों को भरा जाए। दोनों ने श्रमदान करना शुरू कर दिया औऱ दो घंटे की अथक मेहनत से पास से ही मलबा लाकर गड्ढों की मरम्मत कर दी। बरवड़ ने बताया की हमारी नजर के सामने ही बाईक सवार गिरते गिरते बचा। लॉक डाउन के चलते विभाग भी इस और ध्यान नही दे रहा है। अब आने जाने वाले वाहनों की परेशानी भी दुर हुई है क्योकि ये गड्ढे दुर्घटना को निमन्त्रण दे रहे थे। इस दौरान आने जाने वाले सभी ने इन दोनो साथियो को धन्यवाद दे रहे थे । बरवड ऐसे कार्यो मेँ हमेशा आगे रहते है। इन्होने अभी 26 बार रक्तदान कर दांतारामगढ़ मेँ सर्वश्रेष्ठ रक्तवीर होने का गौरव प्राप्त किया हें सभी ने इनके काम की सराहना की है।