Posted inPolitics News(राजनीति), Video Gallery (वीडियो गैलरी), नीमकाथाना, परेशानी, विशेष

Video News – चुनाव बहिष्कार : पानी नहीं तो वोट नहीं

मोहनपुरा खरकड़ा के ग्रामीणों का एलान

नीमकाथाना, पाटन के निकटवर्ती मोहनपुरा खरकड़ा में पिछले कई वर्षों से जनप्रतिनिधियों और नेताओं के खोखले वादों से परेशान होकर समस्त मोहनपुरा खरकड़ा निवासियों ने चुनाव बहिष्कार का एलान किया है इसमें लोगों ने एकजुट होकर चुनाव बहिष्कार करने की बात कही है । गांव में मौके पर गांव की महिलाओं ने प्रतिनिधियो और नेताओं को भी खरी खोटी सुनाई और गांव के मौजीज लोग भी मौजूद रहे। इस अवसर पर जयसिंह यादव, वासुदेव शर्मा,लटुर यादव, सुनील योगी, ललित योगी, सन्नी मीणा, संजय मीणा, हेमन्त सैन, संदीप सैन, योगेश सैन, किशन लाल मीणा, राजेश यादव (पोस्ती), राहुल सैन, दुर्गा प्रसाद योगी, किशन लाल योगी, विक्रम यादव,रिशीपाल यादव, बोदुराम यादव, गोपाल शर्मा, अंकित योगी, किशन शर्मा, श्रवण देवी, बिमला देवी देवी,सरोज देवी,पुनम देवी, गीता देवी, राजबाला देवी , सुमन देवी, ममता देवी, अनोखी देवी, मंजू देवी, माफी देवी, संतरा देवी आदि लोग मौजूद रहे। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट