Posted inChuru News (चुरू समाचार), Health News (चिकित्सा समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), परेशानी, विशेष

Video News – सरकारी अस्पताल हुआ पानी – पानी, कीमती मशीने और उपकरण हुए खराब

बरसाती पानी ने लिया पुरे कस्बे को अपनी आगोश में

रतनगढ़, [ सुभाष प्रजापत ] देर रात्रि को 8:30 बजे से लेकर पूरी रात तेज बरसात के चलते राजलदेसर कस्बे में भयंकर हालत खराब हो गए। कस्बे के मुख्य मार्गों में बरसाती पानी से व्यापारियों को काफी नुकसान हुआ वही लोगों के घरों में पानी घुस गया जिससे काफी नुकसान हुआ। इसके अलावा राजकीय चिकित्सालय पूरी तरह से लबालब हो गया जिससे लाखों रुपए का नुकसान हुआ। ओपीडी हाल रोगी भर्ती वार्ड ऑपरेशन थिएटर एक्स-रे रूम डॉक्टर क्वाटर मेडिसिन स्टॉक रूम सब जगह पानी ही पानी हो गया। स्टाफ के वाहनों को भी नुकसान हुआ। हालत यह है खाने-पीने रहने के लिए भी चिंता सता रही है पूरे स्टाफ को। वही घटना की जानकारी चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर वीरेंद्र वर्मा ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर मनोज शर्मा को अवगत कराई है। इसके अलावा मदन दाधीच ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर उत्तम सिंह उपखंड अधिकारी अमित कुमार वर्मा को भी पुरे हालातो से अवगत करवाया है। आगर जिला कलेक्टर के आदेश की पालना एक महीने पहले नगर पालिका कर लेता तो आज कस्बे वासियों को इतना नुकसान नहीं उठाना पड़ता। स्थानीय लोग नगर पालिका के अधिकारियों के खिलाफ आक्रोश व्यक्त कर रहे है। समाचार लिखे जाने तक चिकित्सा परिसर अन्य जगह पानी भरा हुआ था हालांकि नगर पालिका द्वारा नाम मात्र की निकासी व्यवस्था की गई है। साथ ही रात्रि को जनरेटर में तेल नहीं होने के कारण पूरा पंप हाउस बंद था। समाचार लिखे जाने तक भी आसमान में फिर से काले बादल छाए हुए हैं। शेखावाटी लाइव के लिए रतनगढ़ से सुभाष प्रजापत की रिपोर्ट