Posted inChuru News (चुरू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), परेशानी, विशेष

Video News – टंकी के अंदर घुस गए नेता प्रतिपक्ष, पानी नहीं आने पर जता रहे हैं अजीब विरोध

पानी नहीं आने पर टंकी में बैठकर जता रहे हैं विरोध

पिछले 14 दिनों से नहीं आ रहा है वार्ड 23 में पानी

रतनगढ़ के गोरिसरियो की ढाणी में बनी है समस्या

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत] पानी नहीं आने पर रतनगढ़ नगरपालिका के प्रतिपक्ष नेता फिल्मी स्टाइल में अपना विरोध जता रहे हैं। वार्ड 23 स्थित गोरिसरियो की ढाणी में पिछले 14 दिनों से पानी की समस्या बनी हुई है। अधिकारियों को अवगत करवाने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो नेता प्रतिपक्ष लालचंद प्रजापत पानी की टँकी के अंदर चले गए तथा अपना विरोध जताया। प्रजापत ने बताया कि जब तक उनकी समस्या का समाधान नहीं होगा, तब तक वे टंकी से नीचे नहीं उतरेंगे। इस दौरान मौके पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ लग गई।