Posted inChuru News (चुरू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), परेशानी

Video News – टंकी पर स्थित पंप हाउस का गुम्बज अचानक गिरा, पंप चालक बाल-बाल बचा

होली धोरा के पास स्थित नवलगढिया टंकी पर स्थित

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] होली धोरा के पास स्थित नवलगढिया टंकी पर स्थित पंप हाउस का क्षतिग्रस्त गुम्बज अचानक गिर गया। हालांकि घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, लेकिन पंप चालक नरेंद्र बारूपाल बाल-बाल बचा है। सूचना पर पार्षद नंदकिशोर भार्गव सहित मोहल्ले के कई लोग मौके पर पहुंचे तथा घटना की जानकारी ली। पार्षद ने बताया कि पंप हाउस की स्थित से विभाग को लिखित एवं मौखिक रूप से अवगत करवाया गया था, लेकिन अधिकारियों द्वारा आज तक मौका मुआयना नहीं किया गया है। वहीं प्रशासन शहरों के संग अभियान के दौरान भी लिखित में शिकायत दर्ज करवाकर पंप हाउस की मरम्मत की मांग की गई थी। इससे पूर्व धोलिया कुआ के पंप हाउस की मरम्मत के लिए एक वर्ष तक विभाग के चक्कर काटने पड़े, तब जाकर विभाग ने कुए के पम्प हाउस की सुध ली तथा मरम्मत का कार्य करवाया गया।