Posted inChuru News (चुरू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), परेशानी

Video News – परेशान पार्षद बोले – मुझे तो जनप्रतिनिधि कहने में आने लगी है शर्म

बारिश से टूटी अधिकांश सड़कें, पार्षद जुगाड़ की सहायता से करवा रहे है दुरूस्त

विभाग मानसून की दुहाई देकर बच रहा है जिम्मेदारी से, वाहन चालक व राहगीर है इस समस्या से परेशान

आए दिन सड़कों पर पड़े गड्डों से लोग है परेशान

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] मानसून की बारिश ने शहर की सड़कों को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया है। हालात इतने बदत्तर है कि कई मुख्य रास्तों पर तो एक फुट से लेकर तीन फुट तक के गहरे खड्‌डे पड़ चुके हैं, जिसके चलते कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। इन खड्‌डों की वजह से लोगों की जान जोखिम में है, लेकिन संबंधित अधिकारी इस ओर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ समस्या से परेशान लोग स्वयं जुगाड़ करके इन खड्‌डों को पाट रहे हैं। कई स्थानों पर लोग इन खड्‌डों में गंदगी डाल रहे हैं, तो कई जगहों पर पत्थरों के टुकड़ों से इन खड्‌डों को पाट रहे हैं। वार्ड संख्या 23 में कई स्थानों पर बारिश की वजह से कटाव की स्थिति पैदा हो गई है, जिसके चलते बिजली पोल भी गिरने की कगार पर है। पालिका प्रतिपक्ष नेता लालचंद प्रजापत ने इस समस्या के समाधान के लिए अधिकारियों को अवगत भी करवाया था, लेकिन सुनवाई नहीं होने के कारण उन्होंने अपने निजी खर्च पर वार्ड के लोगों के सहयोग से उक्त स्थान पर मिट्टी डलवाई है। वहीं संबंधित विभाग मानसून का समय चलने की दुहाई देकर अपने दायित्व से पल्ला झाड़ रहे हैं, वहीं आम जनता क्षतिग्रस्त सड़क मार्ग की वजह से काफी परेशान है।