Posted inChuru News (चुरू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), परेशानी, विशेष

Video News – पेट्रोल पम्पों पर आज सुबह से पसरा है सन्नाटा

वैट कम करने और डीलर कमीशन बढ़ाने की मांग को लेकर कल करेंगे सचिवालय का घेराव

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] शेखावाटी क्षेत्र में आज रविवार सुबह 6 बजे से पेट्रोल पम्प बंद हैं। पेट्रोल पम्प संचालक वैट कम करने और डीलर कमीशन बढ़ाने की मांग को लेकर हड़ताल कर रहे हैं। सोमवार को पेट्रोल पम्प एसोसिएशन के डीलर जयपुर में सचिवालय का घेराव करेंगे। हड़ताल के दौरान पेट्रोल पम्पों पर नो सेल नो परचेज की घोषणा की गई है। चूरू में हड़ताल के दौरान जिले के 172 पेट्रोल पम्प बंद हैं।चूरू पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष डॉ. कुलदीप पूनिया ने बताया कि पेट्रोलियम पदार्थ पर वैट बहुत ज्यादा होने से राजस्थान में पेट्रोल बहुत महंगा है। जिससे आमजन को महंगे दर पर पेट्रोल और डीजल खरीदना पड़ रहा है। पूनिया ने बताया कि चुनावी दौर में डबल इंजन की सरकार बनने पर वैट कम करने का वादा किया, लेकिन आज तक सरकार ने अपने वादे पर अमल नहीं किया। बढ़े हुए वैट के कारण पेट्रोल पम्प संचालकों को लगातार घाटा हो रहा है। उन्होंने बताया कि सरकार ने अगर समय रहते उनकी मांगों की ओर ध्यान नहीं दिया तो अनिश्चितकालीन बंद जैसा बड़ा कदम उठाने पर मजबूर होना पड़ेगा। पेट्रोल पम्प बंद होने पर वाहन ड्राइवरों को भी काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। शेखावाटी लाइव के लिए चूरू से सुभाष प्रजापत की रिपोर्ट