Posted inनीमकाथाना, परेशानी

फेरो कवर लगाने को लेकर सोए हुए प्रशासन को जगाने पहुंचे पालिका में युवा

नगर पालिका अधिशासी अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

पालिका प्रशासन को कई वर्षों से अवगत करवाने के बावजूद भी, क्या बड़ी दुर्घटना का है इंतजार

उदयपुरवाटी. कस्बे में नगर पालिका अधिशासी अधिकारी वर्षा चौधरी को पालिका के सैकड़ो युवाओं ने ज्ञापन सोपा है। ज्ञापन में शहर के नई सब्जी मंडी चौराहा से नांगल नदी तक, तीन नंबर चुंगी, नई सब्जी मंडी, सातबत्,ती मुख्य बाजार, घाट नाला, शाकम्भरी गेट सहित काफी स्थानों पर गंदे नाले खुले होने के कारण नियमित रूप से बेजुबान जानवर एवं मानव लगभग गिरते रहते हैं। जिससे बड़ी दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है। नगर पालिका प्रशासन को मौखिक एवं लिखित में कई बार अवगत करवाने के बावजूद भी पालिका प्रशासन कुंभकरण की नींद सो रहा है। पालिका में खुले गंदे नाले पर फेरो कवर नहीं लगाने के कारण आए दिन घटनाएं होती रहती हैं। पूनम सोनी पुत्र बनवारी लाल प्रातः घूमने के लिए निकाला था, जो खुले नाले में गिरने से शरीर के कई अंगों पर चोट आई है। उन्होंने कहा कि शहर में काफी ऐसे नाले हैं जो खुली मौत को दावत दे रहे हैं। पालिका प्रशासन को बार-बार अवगत करवाने के बावजूद भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है, न जाने पालिका प्रशासन को बड़ी अनहोनी का इंतजार है। ज्ञापन देकर शहर के लोगों ने जल्द से जल्द इन खुले गंदे नाले को फेरो कवर से ढकने के लिए ज्ञापन सौंपा है। जिनकी प्रतिलिपि उपखंड अधिकारी उदयपुरवाटी, तहसीलदार उदयपुरवाटी को भी दी गई है। ज्ञापन देने वालों में बजरंग दल कैलाश सैनी, बजरंग दल गोविंद राम सैनी, पार्षद संदीप सोनी, ललित सोनी, मनीष सैनी, अशोक कुमार सैनी, मुकेश सैनी, बृजलाल शर्मा, कृष्णकांत सोनी, पूनम चंद सोनी, सुनील कुमार आदि के हस्ताक्षर थे।