![](https://shekhawatilive.com/wp-content/uploads/2023/07/WhatsApp-Image-2023-07-27-at-2.29.27-PM-500x470.jpg)
नवलगढ़, नवलगढ़ से दो बार विधायक रहे नवरंग सिंह जाखड़ के पौत्र को भारतीय वॉलीबॉल टीम का कप्तान बनाया गया है। दुष्यंत सिंह जाखड़ को बनाया भारतीय वॉलीबॉल टीम का कप्तान । विश्व यूनिवर्सिटी वॉलीबॉल प्रतियोगिता में चाइना में जाने वाली भारतीय ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी टीम के कप्तान होंगे दुष्यंत सिंह जाखड़। नवलगढ़ तहसील में लोगो ने जताई ख़ुशी।