रतनगढ़, शादी में गया था परिवार… पीछे से चोरों ने पूरे घर को साफ कर दिया। मामला है चूरू जिले के रतनगढ़ तहसील के गांव गोगासर का, जहां एक बंद मकान से चोरों ने 17 लाख से ज्यादा की चोरी कर डाली है।
गांव के रहने वाले मनोज पारीक अपने पूरे परिवार के साथ 28 अप्रैल को चूरू तहसील के धीरासर गांव में शादी में गए हुए थे। लेकिन उनकी गैरमौजूदगी में चोरों ने मौका देखकर मकान के ताले तोड़े और अंदर से नकदी और जेवरात लेकर फरार हो गए।
चोरी हुए माल में करीब 150 ग्राम सोने के जेवर, 1 किलो चांदी और ₹1 लाख की नकदी शामिल है। यहां तक कि घर में मंदिर से चांदी की मूर्ति तक गायब कर दी गई।
घटना की सूचना पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
मनोज पारीक, पीड़ित ने बताया कि सारा सामान बिखरा मिला, मंदिर की मूर्ति तक चुरा ले गए। ऐसी वारदात से गांव में डर का माहौल है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है और जल्द ही चोरी का खुलासा करने का दावा कर रही है। शेखावाटी लाइव के लिए रतनगढ़ से सुभाष प्रजापत की रिपोर्ट