Posted inVideo Gallery (वीडियो गैलरी)

Video News: झुंझुनू पुलिस ने जयपुर से पकड़ा इनामी ठग मानसिंह

OLX धोखाधड़ी में 8.31 लाख रुपये हड़पने वाला आरोपी दबोचा

 झुंझुनूं एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत चिड़ावा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। टीम ने दो साल से फरार और थाना स्तर के टॉप-10 वांछित अपराधी मानसिंह को जयपुर से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पर 2000 रुपये का इनाम भी घोषित था।

धोखाधड़ी से 8.31 लाख हड़पे

पुलिस के अनुसार आरोपी मानसिंह पुत्र रावत सिंह जाट निवासी मोईसदा, बुहाना ने खुद को बस मालिक बताकर 8.31 लाख रुपये की ठगी की थी। पीड़ित से वादा कर वाहन के कागजात और एनओसी देने की बजाय आरोपी फरार हो गया।

आरोपी था कुख्यात और फरार

मामला दर्ज होने के बाद से आरोपी मानसिंह नेपाल, दिल्ली, अजमेर और जयपुर में जगह बदल-बदल कर फरारी काट रहा था। पुलिस अधीक्षक बृजेश उपाध्याय (IPS) के निर्देश और ASP मुख्यालय देवेंद्र सिंह राजावत, वृताधिकारी विकास धींधवाल व थानाधिकारी आशाराम गुर्जर की देखरेख में विशेष टीम गठित की गई थी।

जयपुर से दबोचा गया ठग

टीम को सूचना मिली कि आरोपी जयपुर आया हुआ है। इस पर की गई कार्रवाई में पुलिस ने उसे 28 अगस्त 2025 को दबोच लिया। पूछताछ में आरोपी ने कबूला कि वह यूपी के रायबरेली जिले के धोखाधड़ी मामले में भी वांछित है।