Posted inVideo Gallery (वीडियो गैलरी)

Video News: झुंझुनूं: बदइंतजामी के बीच आज से शुरू होगी 24 कोसी परिक्रमा

श्रद्धालुओं को लापरवाही और गंदगी के बीच करनी पड़ेगी परिक्रमा

बड़े आरोप लगाते हुए ग्रामीणों का विडियो भी हो रहा है वायरल

परिक्रमा मार्ग पर लापरवाही

झुंझुनूं ग्राम पंचायत नांगल के राजस्व कोट क्षेत्र में आज से 24 कोसी परिक्रमा की शुरुआत हो रही है। हजारों श्रद्धालु इस धार्मिक आयोजन में हिस्सा लेने पहुंचेंगे।

हालांकि, ग्रामीणों का कहना है कि परिक्रमा मार्ग पर सफाई व व्यवस्थाओं के नाम पर केवल लिपापोती की गई है। कोट बांध क्षेत्र में भी यही स्थिति देखने को मिली, जहां पंचायत प्रशासन ने खानापूर्ति कर काम निपटा दिया।

श्रद्धालुओं को होगी मुश्किलें

ग्रामीणों ने आशंका जताई है कि इस लापरवाही की वजह से श्रद्धालुओं को परिक्रमा के दौरान गंदगी, कीचड़ और अन्य समस्याओं का सामना करना पड़ेगा।

वायरल हुआ ग्रामीणों का वीडियो

परिक्रमा मार्ग की बदहाल स्थिति का एक वीडियो ग्रामीणों ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है, जिससे प्रशासन पर सवाल उठ रहे हैं।

हर साल बगीचे से तुड़वाए जाते हैं मधुमक्खियां के छते लेकिन इस बार नहीं उठाई स्थानीय पंचायत प्रशासन ने यह जहमत

लोगों का आरोप है कि पहले भी मधुमक्खियां का हमला होने पर जा चुकी है लोगों की जान

वही सरकारी धन राशि खर्च कर शौचालय तो बनवा दिए गए हैं लेकिन नहीं है साफ सफाई की कोई व्यवस्था और ना ही पानी सप्लाई की कोई व्यवस्था

इसके साथ ही रात्रि कालीन विश्राम स्थल पर नहीं की गई है किसी भी प्रकार की लाइट की व्यवस्था

कलेक्टर से सख्त कार्रवाई की मांग

स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से अपील की है कि वह मौके पर अधिकारियों को भेजकर व्यवस्थाओं को दुरुस्त कराए, ताकि श्रद्धालुओं की धार्मिक आस्था आहत न हो।