Posted inVideo Gallery (वीडियो गैलरी)

Video News Jhunjhunu : झुंझुनूं अपहरण और मारपीट कांड: दो आरोपी गिरफ्तार

धोलाखेड़ा में युवक के अपहरण व मारपीट मामले में बड़ी गिरफ्तारी

झुंझुनूं, गुढागौड़जी थाना क्षेत्र के धोलाखेड़ा गांव में युवक के अपहरण, निर्वस्त्र कर मारपीट और वीडियो बनाने के सनसनीखेज मामले में मुख्य आरोपी रामगोपाल और उसके सहयोगी रणजीत को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई देवेन्द्र सिंह राजावत (कार्यवाहक पुलिस अधीक्षक, झुंझुनूं) के मार्गदर्शन और वृताधिकारी राजवीर सिंह की निगरानी में की गई।

ऐसे हुआ था अपहरण

पीड़ित युवक के अनुसार, 23 जून को वह शाम 7 बजे उदयपुरवाटी बिजली का सामान लेने जा रहा था। तभी धोलाखेड़ा ठेका के पास विनोद, सुनील और गोपाल समेत चार लोगों ने बाइक रुकवा ली और उसे जबरन कैंपर में डालकर रामपुरा होटल, फिर वहां से नदी की ओर ले गए

नदी में बनाया निर्वस्त्र वीडियो

पीड़ित का आरोप है कि आरोपियों ने उसे नदी में ले जाकर कपड़े उतरवाए, बेल्ट से बेरहमी से पीटा और इस घटना का वीडियो बनाया, जिसे बाद में सोशल मीडिया पर डाला गया। उसकी जेब से 5000 रुपए भी लूट लिए गए। रात में उसे धोलाखेड़ा स्टैंड पर फेंक दिया गया

FIR और केस की धाराएं

पुलिस ने प्रकरण को गंभीर मानते हुए धारा 115(2), 126(2), 140(3), 307 IPC और SC/ST अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया। SI भींवाराम के नेतृत्व में गठित टीमों ने टेक्निकल और इनपुट्स के आधार पर पोशाना क्षेत्र से रामगोपाल व रणजीत को दबोचा

अभी कई आरोपी फरार

पुलिस अन्य नामजद आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दे रही है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही सभी आरोपी सलाखों के पीछे होंगे