चिड़ावा कस्बे में आज सुबह दिनदहाड़े किया गया था युवक का अपहरण
झुंझुनूं (चिड़ावा)। चिड़ावा कस्बे में गुरुवार सुबह एक हुक्का व्यापारी देव यादव (25) का दिनदहाड़े अपहरण कर लिया गया। अब पीड़ित ने अपने अपहरण से जुड़े कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।
घटना कैसे हुई ?
घटना सुबह 8 बजे सूरजगढ़ रोड पर स्थित हुक्का दुकान के बाहर हुई।
पीड़ित की मां निर्मला यादव और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार,
“एक सफेद स्विफ्ट डिजायर कार में सवार पांच युवक दुकान पर पहुंचे।
तीन के चेहरे कपड़े से ढके हुए थे और उनके पास हथियार थे।“
उन्होंने जबरन देव को गाड़ी में डाला और फरार हो गए।
घटना के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आरोपियों ने पूरी योजना के तहत वारदात को अंजाम दिया।
पीड़ित का बयान
अपहरण के कुछ घंटे बाद पुलिस द्वारा बरामद किए गए देव यादव ने मीडिया के सामने बताया:
“मैं दुकान खोल रहा था तभी सेठी, उसके चाचा और तीन-चार लड़के आए।
मुझे जबरन गाड़ी में डाला गया और मारपीट की गई।“
“मुझे गोठ गांव ले जाया गया, वहां भी पाइपों से पीटा गया।
एक वीडियो बनाया गया और मुझसे कहा गया कि मैं यह बोलूं कि मैं उनकी पत्नी से संपर्क में हूं।
लेकिन मैंने ऐसा कुछ नहीं बोला इसलिए और ज्यादा पीटा गया।“
देव ने कहा कि उसे चीतोसा गांव में बेहोशी की हालत में फेंका गया, जहां से पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया।
इलाके में फैली सनसनी
दिनदहाड़े हुई इस वारदात से चिड़ावा कस्बे में दहशत का माहौल है।