Posted inVideo Gallery (वीडियो गैलरी)

Jhunjhunu Video News: झुंझुनू में ACB ने 30 हजार की रिश्वत लेते पकड़े दो सरकारी अफसर

चिड़ावा में रिश्वत लेते पकड़े गए दो अधिकारी

चिड़ावा, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने चिड़ावा क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए दो सरकारी अधिकारियों को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई का नेतृत्व ACB झुंझुनूं के डिप्टी इस्माइल खान ने किया।

कैसे हुई कार्रवाई ?
सूरजगढ़ निवासी विमलेश कुमार ने 6 जून को ACB में शिकायत दर्ज कराई थी। उसने बताया कि घरेलू सोलर प्लांट के अप्रूवल के बदले 40 हजार रुपये की रिश्वत मांगी जा रही थी। जांच में शिकायत सही पाए जाने पर ACB टीम ने ट्रैप की योजना बनाई।

रिश्वत लेते हुए पकड़े गए अधिकारी
रिश्वत की राशि 30 हजार रुपये में तय हुई। आज ACB टीम ने एईएन आजाद सिंह अहलावत (निवासी गादली, बुहाना) और सहायक प्रशासनिक अधिकारी नरेंद्र सिंह शेखावत (निवासी सुलताना) को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबोच लिया।
ACB ने आवश्यक दस्तावेज भी जब्त कर लिए हैं और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

आगे की कार्रवाई जारी
ACB ने कहा कि मामले की जांच जारी है ।