Posted inVideo Gallery (वीडियो गैलरी)

Jhunjhunu Video News – झुंझुनू में एसीबी ने रेंजर मुकेश मीणा को रिश्वत लेते दबोचा

लकड़ी तस्करी पर कार्रवाई नहीं करने के एवज में मांगी थी रिश्वत

झुंझुनूंभ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने खेतड़ी के रेंजर मुकेश मीणा को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

10 हजार की मंथली रिश्वत की डिमांड
एसीबी अधिकारियों के अनुसार, आरोपी रेंजर ने परिवादी की लकड़ी की गाड़ी को नहीं पकड़ने के एवज में 10 हजार रुपये प्रतिमाह की रिश्वत मांगी थी।

एसीबी ने जाल बिछाकर पकड़ा
एसीबी के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि शिकायत मिलने पर टीम ने जाल बिछाया।

“सीकर ईकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय कुमार के निर्देशन में सुभाष मील पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में टीम ने कार्रवाई की,” ।

सहयोग में आला अधिकारी
कार्यवाही एसीबी जयपुर के उपमहानिरीक्षक राहुल कोटोकी के सुपरविजन में हुई। टीम ने आज, 4 जून 2025 को आरोपी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबोचा।

पूछताछ व केस दर्ज
एसीबी ने आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की जांच की जाएगी।