अवैध नशा तस्करी के बड़े नेटवर्क पर पुलिस का एक और प्रहार
झुंझुनूं/उदयपुरवाटी। उदयपुरवाटी क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आई है, जहां AGTF और झुंझुनूं पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक कंटेनर में छिपाकर लाई जा रही 500 किलो से अधिक अवैध गांजे की खेप पकड़ी है। अनुमान है कि खेप का मूल्य करोड़ों में हो सकता है।
बागोरा तिवाड़ी की ढाणी के पास की गई घेराबंदी
सूत्रों के अनुसार टीमों ने बागोरा तिवाड़ी की ढाणी के पास कंटेनर को रोककर तलाशी ली।
तलाशी में भारी मात्रा में गांजा की पैक्ड बोरियां मिलीं।
कार्रवाई के दौरान:
- एक आरोपी को मौके से गिरफ्तार किया गया
- दूसरा आरोपी फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है
गुप्त रूट से हनुमानगढ़ तक होनी थी सप्लाई
प्रारंभिक जानकारी में सामने आया है कि यह खेप उदयपुरवाटी के गुप्त रूट से गुड़ागौड़जी होते हुए हनुमानगढ़ पहुंचाई जानी थी।
सूत्रों ने संकेत दिए हैं कि क्षेत्र में महंगी गाड़ियों का शौक रखने वाले कई युवक इस नेटवर्क से जुड़े हो सकते हैं। पुलिस इनके बारे में भी जानकारी जुटा रही है।
पहले भी पकड़ी जा चुकी है बड़ी खेप
गौर करने वाली बात यह है कि 2 अक्टूबर 2025 को भी पुलिस ने ओडिशा से आ रहे एक कंटेनर से 1014 किलो गांजा पकड़ा था।
लगातार इतनी बड़ी खेपों के पकड़े जाने के बावजूद मुख्य सप्लायर अब तक गिरफ्त से बाहर हैं।
स्थानीय लोगों में सवाल उठ रहे हैं—
“इतनी बड़ी तस्करी कौन करवा रहा है और यह नेटवर्क कब टूटेगा?”
वही आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गांजे की मात्रा और मूल्य के संबंध में आधिकारिक जानकारी झुंझुनू जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा जारी की जाएगी। अभी तक की यह जानकारी सूत्रों से ही निकल कर सामने आई है। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू