मेहरादासी गांव में गूंजे भारत माता के जयकारे, शहीद को नमन
वायुसेना अध्यक्ष का झुंझुनूं आगमन
झुंझुनूं, मंगलवार को झुंझुनूं जिले में गर्व और भावुकता का माहौल तब देखने को मिला, जब वायुसेना अध्यक्ष एयर चीफ मार्शल अमरप्रीत सिंह पहली बार जिले में पहुंचे। उनका मुख्य उद्देश्य था मंडावा उपखंड के मेहरादासी गांव जाकर शहीद सार्जेंट सुरेंद्र मोगा के परिवार से मिलना, जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तानी हमले में वीरगति पाई थी।
शहीद परिवार से भावुक मुलाकात
एयर चीफ मार्शल सिंह ने शहीद की पत्नी वीरांगना सीमा देवी, मां नानू देवी, पुत्री वर्तिका और पुत्र दक्ष से मुलाकात की। उन्होंने भरोसा दिलाया कि वायुसेना हमेशा शहीद परिवारों के साथ खड़ी रहेगी और उनकी हर जरूरत का ख्याल रखेगी।
उन्होंने बताया कि शहीद का बैटल कैजुअल्टी सर्टिफिकेट जल्द जारी किया जाएगा, गांव के स्कूल का नामकरण उनके नाम पर होगा और वीरांगना को नौकरी देने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है।
श्रद्धांजलि और सम्मान
गांव पहुंचते ही वायुसेना अध्यक्ष ने शहीद की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा,
“सार्जेंट मोगा का बलिदान अमर है। राष्ट्र उनका ऋण कभी नहीं उतार सकता, लेकिन उनके परिवार की देखभाल और सम्मान हमारा कर्तव्य है।”
गांव में देशभक्ति का माहौल
ग्रामीणों ने फूल बरसाकर और भारत माता के जयकारों के साथ एयर चीफ का स्वागत किया। बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं बड़ी संख्या में मौजूद रहीं। सेना के अधिकारियों और स्थानीय प्रशासन ने भी शहीद को नमन किया।
शहादत की गौरवगाथा
ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तानी हमले के दौरान सार्जेंट सुरेंद्र मोगा ने अपने प्राणों की आहुति देकर देश की रक्षा की। उनकी वीरता ने न केवल झुंझुनूं बल्कि पूरे देश का मान बढ़ाया।