Posted inVideo Gallery (वीडियो गैलरी)

Jhunjhunu Video News – झुंझुनूं का सूरमा पंचतत्व में विलीन, 5 वर्षीय बेटे ने दी मुखाग्नि

शहीद की 8 वर्षीय बेटी ने माँगा – पूरे पाक़िस्तान का खात्मा

झुंझुनू, यह झुंझुनूं की मिट्टी है… जिसने एक और लाल को खोया है। शहीद वायुसेना जवान सुरेंद्र कुमार आज पंचतत्व में विलीन हो गए…जी हा,

पाकिस्तानी हमले में शहीद हुए झुंझुनू जिले के वायुसेना के जवान का आज उनके पैतृक गांव मेहरादासी में पूर्ण राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। वहीं शहिद के सम्मान में मंडावा से दोपहर 12:00 बजे तिरंगा यात्रा शुरू हुई। तिरंगा यात्रा के दौरान भारत माता की जय और सुरेंद्र कुमार अमर रहे नारों की लगातार गूँज सुनाई देती रही।

9 किलोमीटर की दूरी तय करके तिरंगा यात्रा उनके पैतृक गांव मेहरादासी पहुंची। परिवार ने बताया कि इस हमले में तीन और जवानों के घायल होने की जानकारी ने दी गई थी। शहादत की जानकारी के बाद में सुरेंद्र की पत्नी और बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। वहीं शहीद सुरेंद्र कुमार की बेटी की वृतिका ने इस अवसर पर मीडिया के सामने कहा कि मुझे प्राउड फील हो रहा है। मेरे पापा बहुत अच्छे थे, मेरे पापा ने देश की रक्षा की है। पापा से बातचीत हुई थी उन्होंने कहा था मैं सेफ हूं यहां पर ड्रोन घूम रहे हैं। वहीं शहीद की बेटी ने दुःख और आक्रोश से भरे मिश्रित स्वर में कहा पाकिस्तान का खात्मा करना है नाम भी नहीं आना चाहिए।

पाकिस्तान का पूरा खात्मा करना चाहिए, मैं अपने पापा का बदला लूंगी चुन चुन कर बदला लूंगी। आपकी जानकारी के लिए बता दे की सुरेंद्र कुमार के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं उनका बेटा दक्ष 5 साल का है बेटी वृत्तिका 8 साल की है। वही उनके पिता शिशुपाल सिंह सीआरपीएफ से सेवानिवृत थे, उनका निधन हो चुका है। उनकी पत्नी सीमा अपने दादा के निधन के कारण बच्चों को लेकर 10 दिन पहले ही अपने पीहर नवलगढ़ आई थी। शहीद जवान सुरेंद्र कुमार 14 वर्षों से भारतीय वायुसेना में कार्यरत थे और सुरेंद्र कुमार अपने माता-पिता के इकलौते पुत्र थे। वही ग्रामीणों का कहना था कि वह जब भी गांव आते थे युवाओं को सुरक्षा बलों में ज्वाइन करने के लिए टिप्स भी देते थे और उनको प्रेरित भी करते थे।

शहीद सुरेंद्र कुमार की अंत्येष्टि में डिप्टी सीएम डॉ. प्रेमचंद बैरवा,भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़,मंत्री अविनाश गहलोत, कर्नल राज्यवर्धन और झाबरसिंह खर्रा, विधायक राजेंद्र भांबू, संतोष अहलावत व शुभकरण चौधरी , पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, नवलगढ़ विधायक विक्रम सिंह जाखल, खेतड़ी विधायक धर्मपाल गुर्जर, जिला प्रमुख हर्षिनी कुलहरी, बनवारी लाल सैनी, पूर्व सांसद नरेंद्र कुमार, इंजीनियर प्यारेलाल ढुकिया,नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, लक्ष्मणगढ़ विधायक गोविंद डोटासरा, झुंझुनूं सांसद बृजेंद्र ओला, मंडावा विधायक रीटा चौधरी सहित हजारो की संख्या में लोग उपस्थित रहे। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू