देश के लिए शहीद हुआ झुंझुनूं का लाल
झुंझुनूं, भारतीय वायुसेना की 39 विंग, उधमपुर में कार्यरत सार्जेंट सुरेंद्र कुमार पाकिस्तान की ओर से हुए हमले में शहीद हो गए।
वे झुंझुनूं जिले के मंडावा क्षेत्र के मेहरादासी गांव के निवासी थे। शहादत की खबर सुनते ही पत्नी सीमा की तबीयत बिगड़ गई। उन्हें नवलगढ़ के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जिला कलेक्टर रामावतार मीणा व एसपी शरद चौधरी ने अस्पताल पहुंचकर स्वास्थ्य की जानकारी ली। कलेक्टर मीणा ने सीमा के मायके बलरिया (मुकुंदगढ़) जाकर परिजनों से मुलाकात की और सरकार की ओर से हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया।
शहीद की मां से भी मुलाकात कर ढाढ़स बंधाया। मेहरादासी गांव में शहीद सुरेंद्र कुमार की खबर फैलते ही शोक की लहर छा गई। गांव के लोग शहीद के अंतिम दर्शन की प्रतीक्षा में हैं। प्रशासन ने राजकीय सम्मान से अंतिम संस्कार की तैयारी शुरू कर दी है। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू