Posted inVideo Gallery (वीडियो गैलरी)

Video News: झुंझुनूं बीडीके अस्पताल में 108 एंबुलेंस चालक का हंगामा, पुलिस बनी मूकदर्शक

108 एंबुलेंस चालक आनंद कुमार ने की मारपीट, वीडियो वायरल

बीडीके अस्पताल में हाई-वोल्टेज ड्रामा
झुंझुनूं
के बीडीके अस्पताल परिसर में 108 एंबुलेंस चालक आनंद कुमार ने नशे की हालत में जमकर हंगामा किया। यह घटनाक्रम करीब डेढ़ घंटे तक चला, जिसके दौरान उसने गाली-गलौज और मारपीट भी की।

ईएमटी की गाड़ी का शीशा तोड़ा

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आरोपी चालक ने 108 एंबुलेंस में कार्यरत ईएमटी नवीन कुमार की निजी गाड़ी पर पत्थर मारकर उसका शीशा तोड़ दिया। इसके बाद दोनों के बीच कहासुनी हुई जो हाथापाई में बदल गई।

पुलिस की मौजूदगी में हाथापाई

हैरानी की बात यह है कि इस पूरे घटनाक्रम के दौरान पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद थे, लेकिन उन्होंने स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश नहीं की। जब स्थानीय लोगों ने आरोपी को पुलिस की 112 गाड़ी में बैठा दिया, तो एक पुलिसकर्मी ने उसे बाहर निकालकर छोड़ दिया।

राहुल से भी मारपीट

चालक आनंद कुमार ने केवल नवीन कुमार ही नहीं बल्कि एक अन्य ईएमटी राहुल के साथ भी हाथापाई की। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि चालक नशे में गाली-गलौज करता हुआ मारपीट कर रहा है और पुलिस बस खामोश खड़ी रही।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोगों में पुलिस की निष्क्रियता को लेकर गुस्सा है। उनका कहना है कि आपातकालीन सेवाओं में कार्यरत व्यक्ति का नशे में ड्यूटी करना मरीजों की जान खतरे में डाल सकता है।

वही लोग पुलिस पर तंज भी कस रहे है कि दूकानदार पर लठ बरसाने वाली और थाने में युवक से मारपीट करने वाली झुंझुनू पुलिस आखिर खामोश क्यों खड़ी रही। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू