Posted inVideo Gallery (वीडियो गैलरी)

Video: झुंझुनूं में अरावली को लेकर उबाल, कांग्रेस का पैदल मार्च और सरकार पर हमला

जनसभा में नेताओं ने दी चेतावनी—अवैध खनन नहीं रुका तो आंदोलन जाएगा दिल्ली तक

रावली बचाने सड़कों पर उतरी कांग्रेस

झुंझुनूं राजस्थान की जीवनरेखा मानी जाने वाली अरावली पर्वतमाला को बचाने के लिए शनिवार को झुंझुनूं की सड़कों पर कांग्रेस का जनसैलाब उमड़ पड़ा।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष व मंडावा विधायक रीटा चौधरी के नेतृत्व में ‘अरावली बचाओ – जन आंदोलन’ का शंखनाद किया गया।

विद्यार्थी भवन से कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च

सुबह विद्यार्थी भवन से शुरू हुआ पैदल मार्च शहर के गांधी चौक, रोड नंबर-1 जैसे व्यस्त इलाकों से होते हुए जिला कलेक्ट्रेट पहुंचा।
कार्यकर्ता हाथों में “अरावली बचाओ-भविष्य बचाओ” और “खनन माफिया होश में आओ” जैसी तख्तियां लिए हुए चल रहे थे।
मार्च के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रमुख चौराहों पर पुलिस बल तैनात रहा।

यह राजनीति नहीं, अस्तित्व की लड़ाई

कलेक्ट्रेट के सामने आयोजित जनसभा में कांग्रेस नेताओं ने भाजपा सरकार पर तीखे हमले किए।
पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा

“अरावली राजस्थान का रक्षा कवच है। सरकार पूंजीपतियों के मुनाफे के लिए आने वाली पीढ़ियों का भविष्य बेच रही है।”

दिल्ली तक ले जाएंगे आंदोलन

विधायक रीटा चौधरी ने कहा

“अरावली सिर्फ पत्थर नहीं, हमारी आस्था और अस्तित्व है। अगर अवैध खनन पर तुरंत रोक नहीं लगी, तो यह आंदोलन दिल्ली की दहलीज तक जाएगा।”

पर्यावरण के लिए डेथ वारंट

पूर्व मंत्री डॉ. राजकुमार शर्मा ने अरावली में हो रहे खनन को पर्यावरण के लिए ‘डेथ वारंट’ बताते हुए सरकार को कठघरे में खड़ा किया।

हर कार्यकर्ता बनेगा ‘अरावली प्रहरी’

सभा को संबोधित करते हुए उदयपुरवाटी विधायक भगवाना राम सैनी और पिलानी विधायक पितराम काला ने कहा कि
गांवों के चारागाह और पहाड़ माफियाओं के हवाले किए जा रहे हैं।
अब कांग्रेस का हर कार्यकर्ता ‘अरावली प्रहरी’ बनकर इस आंदोलन को आगे बढ़ाएगा।