Posted inVideo Gallery (वीडियो गैलरी)

Jhunjhunu Video News: झुंझुनू में 74 टीमों की तड़के दबिश, जिलेभर में बड़ी कार्रवाई

पुलिस की एरिया डोमिनेशन में 125 गिरफ्तार

झुंझुनूं, जिला पुलिस ने कार्यवाहक पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र सिंह राजावत के नेतृत्व में एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत शनिवार तड़के बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया।

जिलेभर में एक साथ दबिश

जिला स्तर पर कुल 74 टीमों का गठन कर 292 पुलिस अधिकारी व कर्मचारी शामिल किए गए। इन टीमों ने सुबह अलसुबह एक साथ 432 स्थानों पर दबिश दी।


125 आरोपियों को दबोचा

पुलिस ने विभिन्न धाराओं और प्रकरणों में कुल 125 आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनमें शामिल हैं:

  • 4 आरोपी – जघन्य अपराध (हत्या, लूट, डकैती आदि)
  • 20स्थाई वारंटी व उद्घोषित अपराधी (धारा 335 BNS)
  • 1ईनामी अपराधी
  • 23सामान्य प्रकरणों में वांछित
  • 77शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार

इसके साथ ही संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ कर उनकी गतिविधियों का सत्यापन किया गया।


बगड़, सदर व सिंघाना में सर्वाधिक कार्रवाई

पुलिस थाना सदर, बगड़ और सिंघाना में सर्वाधिक कार्यवाही दर्ज की गई। इन क्षेत्रों में कई वांछित अपराधियों के ठिकानों पर दबिश दी गई और उन्हें गिरफ्तार किया गया।


कानून व्यवस्था और जनता की सुरक्षा प्राथमिकता

देवेन्द्र सिंह राजावत ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य जिले में कानून व्यवस्था को मजबूत करना, अपराधियों पर अंकुश लगाना और जनता में सुरक्षा की भावना को मजबूत करना है।

“झुंझुनूं पुलिस आमजन की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। भविष्य में भी ऐसे अभियान चलाकर अपराधियों की धरपकड़ जारी रहेगी।” – देवेन्द्र सिंह राजावत, कार्यवाहक पुलिस अधीक्षक