बिसाऊ में हथियारबंद बदमाशों ने व्यापारी को बनाया निशाना
झुंझुनूं, झुंझुनूं जिले के बिसाऊ थाना क्षेत्र में हुई 14 लाख की लूट की वारदात ने इलाके में सनसनी फैला दी है। यह घटना महनसर रोड स्थित पेट्रोल पंप के पास हुई।
स्कूटी की डिक्की से उड़ाए 14 लाख
पीड़ित रामगढ़ निवासी मोहम्मद वासिद ने पुलिस को बताया कि वे झुंझुनूं मंडी से 15 लाख रुपये लेकर लौटे थे।
- 1 लाख रुपये उन्होंने ई-मित्र केंद्र पर जमा कर दिए।
- बचे हुए 14 लाख स्कूटी की डिक्की में रखे हुए थे।
- तभी दो बाइक सवार लुटेरे ओवरटेक कर रुके।
- एक ने बंदूक तान दी और मोबाइल छीन लिया।
- फिर डिक्की से नकद रुपये निकाल कर भाग गए।
पुलिस जांच में जुटी, स्कूटी और मोबाइल बरामद
सूचना मिलते ही बिसाऊ पुलिस सक्रिय हुई।
- मोबाइल लोकेशन के आधार पर कुल्हाड़ियों की ढाणी में तलाशी की गई।
- पुलिस ने पीड़ित की स्कूटी और मोबाइल तो बरामद कर लिया है,
- लेकिन रुपयों का अब तक कोई सुराग नहीं लगा है।
डिप्टी एसपी पहुंचे मौके पर, बनी विशेष टीम
घटना की गंभीरता को देखते हुए डिप्टी एसपी हरिसिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया:
“विशेष जांच टीम गठित की गई है, सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।”