झुंझुनू कलेक्ट्रेट पर आशा सहयोगिनियों का पसीने से तरबतर विरोध प्रदर्शन
झुंझुनू कलेक्ट्रेट पर पसीने से तरबतर आशा सहयोगिनियों का विरोध प्रदर्शन
झुंझुनू, झुंझुनू जिला कलेक्ट्रेट के बाहर आज आशा सहयोगिनियों ने गर्मी और धूप की परवाह किए बिना जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। महिलाएं पसीने से तरबतर होकर प्रशासन के खिलाफ घंटेभर तक डटी रहीं और अपनी लंबित मांगों को लेकर नाराजगी जताई।
जन स्वास्थ्य की रीढ़ बनी महिलाएं, खुद बेपरवाह हालात में
सामुदायिक स्वास्थ्य सेवाओं में अहम भूमिका निभाने वाली आशा सहयोगिनियां खुद बुनियादी सुविधाओं और उचित मानदेय के लिए संघर्ष कर रही हैं।
प्रशासन को सौंपा ज्ञापन
प्रदर्शन के अंत में प्रतिनिधिमंडल ने जिला प्रशासन को मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा
नेत्रियों का बयान: अब आंदोलन और तेज होगा
प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहीं महिला प्रतिनिधियों ने कहा कि यदि प्रशासन ने जल्द ठोस कदम नहीं उठाए तो यह आंदोलन जिला स्तर से राज्य स्तर तक विस्तारित किया जाएगा।
देखिये वीडियो में हालिया आक्रोश का कारण –