ASI की बेरहमी CCTV में कैद,CCTV फुटेज वायरल: एसपी ने कहा होगी कार्रवाई
झुंझुनूं, झुंझुनूं रेलवे स्टेशन के बाहर प्रणव फूड नाम की दुकान पर हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। वायरल वीडियो में कोतवाली थाना क्षेत्र के एएसआई को एक दुकानदार पर बेरहमी से डंडों की बरसात करते हुए साफ देखा जा सकता है।
रेलवे स्टेशन के पास घटना, CCTV में साफ दिखी पिटाई
मामला 2 अगस्त की रात करीब 1 बजे का बताया जा रहा है। दुकानदार नाहर सिंह पुत्र मंगलाराम, निवासी सैनिक नगर, झुंझुनूं के मुताबिक, घटना की शुरुआत तब हुई जब रात करीब 1 बजे दो युवक मोबाइल चार्ज करने के लिए उनकी दुकान में आए। उन्होंने कुछ देर के लिए चार्ज लगाने की अनुमति दी, लेकिन बाद में मना कर दिया। इस पर दोनों युवक दुकान से बाहर चले गए। उसी दौरान पेट्रोलिंग गाड़ी वहां से गुजरी, और जिन युवकों को दुकान से बाहर भेजा गया था, उनमें से एक ने गाड़ी रुकवाकर पुलिस को बताया कि उसके साथ मारपीट हुई है।
मामूली विवाद से बढ़ी मारपीट
दुकानदार का आरोप है कि पुलिस वाले शराब के नशे में थे। एक एएसआई दुकान में घुस आए और बिना कोई पूछताछ किए हाथ में डंडा लेकर उन पर टूट पड़े। आरोप है कि करीब 50 से ज्यादा डंडे मारे गए। खुद को बचाने के लिए नाहर सिंह ने दुकान में रखी कुर्सी और स्टूलों का सहारा लिया, वे भी मारपीट के दौरान टूट गई। नाहर सिंह के अनुसार, करीब 10 मिनट तक यह मारपीट चलती रही। बाद में कोतवाली की दूसरी गाड़ी मौके पर बुलाई गई और उन्हें जबरन गाड़ी में बैठाकर थाने ले जाया गया। इस दौरान दुकान खुली रह गई, और उसी युवक ने, जिसे दुकान से बाहर निकाला गया था, उसने ही दुकानदार का मोबाइल और चार्जर चोरी कर लिया।
थाने में रात भर रखने के बाद अगले दिन शाम को उन्हें छोड़ दिया गया, लेकिन इस बीच उन पर धारा 151 के तहत बंद करने की कार्रवाई की गई। नाहर सिंह का कहना है कि डर के माहौल और पुलिस के दबाव के चलते उन्होंने कोतवाली थाने में खुद के साथ हुई मारपीट का मामला दर्ज नहीं करवाया।
10 मिनट तक चली क्रूर पिटाई
इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आ चुका है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि एएसआई हाथ में डंडा लेकर नाहर सिंह पर बार-बार वार कर रहे हैं। फुटेज में मारपीट इतनी बेरहमी से होती दिख रही है कि इसे देखकर कोई भी सहम सकता है। दुकानदार नाहर सिंह के शरीर पर कई जगह गंभीर चोटें आई हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस ने न केवल उन्हें पीटा बल्कि मानसिक रूप से भी प्रताड़ित किया। उनका कहना था कि “मैंने कभी सोचा नहीं था कि कानून की रक्षा करने वाले ही एक निर्दोष व्यक्ति के साथ इस तरह का सलूक कर सकते हैं।
वही इतने दिन बीत जाने के बाद भी दुकानदार नाहर सिंह के शरीर पर बने हुए निशान क्रूरता की गवाही दे रहे है।
शहर में आक्रोश, एसपी ने कही कार्रवाई की बात
रेलवे स्टेशन के बाहर हुई इस घटना के बाद शहरभर में चर्चा है और लोग पुलिस के व्यवहार पर सवाल उठा रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के चलते अब यह मामला और तूल पकड़ रहा है। कई लोग प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि एएसआई के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए और पीड़ित दुकानदार को न्याय मिले। वायरल फुटेज ने पूरे मामले को जनता के सामने उजागर कर दिया है। सवाल यह भी है कि जब सीसीटीवी में पूरी घटना कैद है, तो क्या पुलिस अपने ही अधिकारी पर कार्रवाई करने का साहस दिखा पाएगी या यह मामला भी दबा दिया जाएगा। यह घटना न केवल पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाती है बल्कि इस बात पर भी जोर देती है कि ऐसे मामलों में पीड़ितों को सुरक्षा और न्याय दिलाने के लिए स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच जरूरी है। झुंझुनूं की जनता अब इस मामले में प्रशासन के अगले कदम का इंतजार कर रही है। वही इस मामले पर एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय कहना है कि मामले की जांच करवाई जाएगी और दोषी पाए जाने पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू