Posted inVideo Gallery (वीडियो गैलरी)

Video News: झुंझुनूं में सूदखोरों का शिकार बना सहायक प्रशासनिक अधिकारी!

बेसमेंट में की आत्महत्या, सुसाइड नोट में सात सूदखोरों के नाम दर्ज

बीरबल मार्केट में हुई दर्दनाक घटना

झुंझुनूं, शहर के चुरू रोड स्थित बीरबल मार्केट में रविवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब महिला अधिकारिता विभाग में कार्यरत सहायक प्रशासनिक अधिकारी सुरेश सैन (45) ने बेसमेंट में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

पुलिस को मौके से चार पृष्ठ का सुसाइड नोट मिला है, जिसमें सात लोगों पर कर्ज चुकाने के बावजूद मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया गया है।


सुसाइड नोट में गंभीर आरोप

सुरेश सैन ने सुसाइड नोट में लिखा कि उन्होंने एक करोड़ रुपये से अधिक राशि का कर्ज चुका दिया, लेकिन सूदखोरों ने ब्याज पर ब्याज जोड़कर धमकियां देना जारी रखा
उन्होंने आरोप लगाया कि इन लोगों ने उनकी संपत्ति की रजिस्ट्री रोक रखी थी, जिससे वे मानसिक रूप से टूट गए।

नोट में जिन सात लोगों के नाम दर्ज हैं उनमें — सुधीर, सुरेंद्र कुमार, ताराचंद, यूनुस, विजय कुमार और दो अन्य शामिल हैं।


परिजनों ने किया खुलासा, पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट

मृतक के जीजा महेंद्र सैन ने बताया कि सुरेश शुक्रवार शाम से लापता थे। रविवार सुबह जब वे मार्केट पहुंचे, तो बेसमेंट में उनका शव फंदे से लटका मिला।

सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची, शव को बीडीके अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
परिजनों ने सात नामजद लोगों के खिलाफ मानसिक प्रताड़ना और आर्थिक शोषण का मामला दर्ज कराया है।


एफएसएल जांच जारी, पूर्व में भी हो चुकी घटनाएं

कोतवाली पुलिस ने सुसाइड नोट को एफएसएल जांच के लिए भेज दिया है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

बताया जा रहा है कि इससे पहले भी झुंझुनूं शहर में कई लोग सूदखोरों से परेशान होकर आत्महत्या कर चुके हैं, जिससे प्रशासनिक स्तर पर इन मामलों की निगरानी बढ़ाने की मांग उठी है।